कर्नाटक में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इस बीच, कई जिलों से बाढ़ से बचने के लिए अजीबोगरीब तौर-तरीके अपनाने के कई वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा वीडियो में स्कूली विद्यार्थियों को बाढ़ से बचने के लिए जेसीबी मशीन पर बैठकर नदी पार करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
ओवरफ्लो होने के कारण डूबा पुल तो जेसीबी बनी मददगार
वीडियो में बड़ी संख्या में लोग विद्यार्थियों की हिम्मत और पढ़ने की लगन की सराहना कर रहे हैं। यह मामला कर्नाटक के बागलकोट जिले के गुलेदागुड्डा शहर का है। जहां स्कूली बच्चे जेसीबी मशीन में बैठकर बाढ़ के कारण पानी में डूबे पुल को पार करते हैं। ओवरफ्लो होने के कारण पुल पानी में डूब गया, जिससे आवागमन बंद है। यह जेसीबी मशीन स्थानीय निवासी की थी। ऐसी स्थिति को देखते हुए सरकार स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
बेंगलुरु में ट्रैक्टर से दफ्तर जा रहे आईटी पेशेवर
बाढ़ के कारण राज्य की राजधानी और देश की टेक सिटी बेंगलुरु भी काफी प्रभावित है। अनेक सड़कें जलमग्न है और इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कई फीट पानी भरा हुआ है। ऐसे में लोगों का दफ्तर आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। यहां आईटी पेशेवरों को दफ्तर पहुंचने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का सहारा लेना पड़ रहा है। ये 50-50 रुपये देकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से दफ्तर जा रहे हैं। लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए सरकार और आपदा प्रबंधन दल लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और जरूरी उपाय एवं सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।
90 साल में नहीं देखी ऐसी बारिश : सीएम बोम्मई
इससे पहले मंगलवार को सीएम बसवराज बोम्मई ने पत्रकारों से चर्चा में कहा बेंगलुरु की यह हालत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कारण हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां लगातार भारी वर्षा से हालत बिगड़े हैं। ऐसी बारिश पिछले 90 सालों में देखने को नहीं मिली। सारे तालाब लबालब होकर उफन रहे हैं। इस पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सीएम बसवराज बोम्मई को चुनौती दी है कि वे सत्ता छोड़ दें और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दें, हम समस्या हल कर देंगे।