कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हुए दरिंदगी के मामले में पीड़िता की मां ने शुक्रवार को एक बार फिर सीबीआई पर नाराजगी जताई। उन्होंने अदालत में आरोप लगाया कि सीबीआई वास्तविक अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है। पीड़िता की मां ने कहा कि जांच अधिकारी बेशर्म हैं। वहीं, कोर्ट से बाहर निकलते समय सीबीआई की महिला अधिकारी भी भावुक हो उठीं और कहा, "मैं भी एक मां हूं।"

अदालत ने पीड़िता के माता-पिता को शांत रहने और अदालत कक्ष से बाहर जाने को कहा। पीड़िता की मां ने गोपनीय बयान देने की इच्छा जताई है। इस मामले की अगली सुनवाई 17 जनवरी, 2026 को निर्धारित की गई है, जब सीबीआई केस डायरी के साथ पेश होगी।

कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। अब तक सातवीं स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई है। जांच में 11 लोगों से पूछताछ की गई है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की समीक्षा की जा रही है।