कोविड-19: पिछले 24 घंटे में मिले 13,272 नए केस और 36 मौतें

नई दिल्लीः भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 13,272 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 36 मौतें हुई हैं और 13,900 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय कोविड मामले कल के 1,01,830 से घटकर आज 1,01,166 हो गए हैं. देश में अब तक कुल 4,43,27,890 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 43,699,435 ने वायरस को मात देने में कामयाबी पाई है. देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,27,289 है.

आपको बता दें कि एक दिल पहले देश में 24 घंटे के दौरान 15,754 नए कोरोना केस सामने आए थे और 39 मौतें हुई थीं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक देश में कोविड मृत्यु दर 1.19% है. सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमण का 0.23 फीसदी है. डेली Covid-19 पाॅजिटिविटी रेट 4.21 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.58 है. कोरोना संक्रमण को काबू करने में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 2,09,40,48,140 खुराकें लगाई जा चुकी हैं. बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोविड-19 वैक्सीन की 13,15,536 डोज लगाई गई है.

बीते 24 घंटे की अवधि में सक्रिय Covid-19 केसलोड में 664 मामलों की कमी दर्ज की गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 19 अगस्त तक COVID-19 के लिए 88,21,88,283 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 3,15,231 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई. इससे पहले  राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 3 मौतों के साथ् 1,417 नए 19 मामले दर्ज किए गए. दिल्ली में कोविड सकारात्मकता दर 7.53 प्रतिशत है. राज्य में महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 19,91,772 और मरने वालों की संख्या 26,411 पहुंच गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here