DUSU चुनाव से पहले NSUI में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी को पद से हटा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, अन्य पदाधिकारियों के साथ मतभेद के कारण यह कार्रवाई की गई।

NSUI के प्रभारी कन्हैया कुमार ने बताया कि नेशनल कमिटी में वरुण चौधरी द्वारा लिए गए कुछ फैसलों से कई सदस्य असंतुष्ट थे। अब नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस प्रक्रिया के तहत सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्य अध्यक्ष, नेशनल कोऑर्डिनेटर और वे छात्र नेता जो संविधान की रक्षा के लिए आंदोलन में शामिल हैं, आवेदन कर सकते हैं। इंटरव्यू की तारीख और अन्य विवरण जल्द घोषित किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन फॉर्म व्यक्तिगत रूप से डॉ. अंशुल त्रिवेदी (AICC नेशनल कोऑर्डिनेटर) को केंद्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में जमा करें।