अंतरराष्ट्रीय दौरों से पहले विक्रम मिस्री की ब्रीफिंग, विपक्षी नेताओं की भी भागीदारी

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का पक्ष रखने के लिए रवाना होने वाले सात में से तीन सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को मंगलवार को जानकारी दी। ये दल पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में विदेश यात्राओं पर भेजे जा रहे हैं।

इस ब्रीफिंग में जेडीयू के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, डीएमके की कनिमोझी सहित कई दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी भाग लिया, जबकि उनकी पार्टी ने सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई थी।

अलग-अलग देशों में जाएंगे ये दल

  • सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा सांसद बैजयंत पांडा करेंगे।
  • यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली और डेनमार्क जाने वाला समूह रविशंकर प्रसाद की अगुवाई में जाएगा।
  • जापान, सिंगापुर, कोरिया, मलेशिया और इंडोनेशिया के दौरे पर जाने वाले प्रतिनिधियों का नेतृत्व संजय झा करेंगे।
  • यूएई, लाइबेरिया, कांगो, सिएरा लियोन जाने वाले दल का नेतृत्व श्रीकांत शिंदे करेंगे।
  • अमेरिका, ब्राजील, पनामा, गुयाना और कोलंबिया की यात्रा शशि थरूर के नेतृत्व में होगी।
  • स्पेन, रूस, स्लोवेनिया, ग्रीस और लातविया का दौरा कनिमोझी की अगुवाई में किया जाएगा।
  • मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने वाले अंतिम दल की कमान सुप्रिया सुले के हाथों में होगी।

हर समूह में विभिन्न दलों के सांसद और वरिष्ठ राजनयिक शामिल हैं, जो भारत की रणनीतिक कार्रवाई और राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को वैश्विक स्तर पर बेहतर ढंग से प्रस्तुत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here