भारत की जैसे को तैसा नीति?: दिल्‍ली में ब्रिटिश उच्‍चायोग के बाहर से बैरिकेड्स हटाए गए

केंद्र सरकार ने बुधवार को दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमीशन और ब्रिटिश उच्चायुक्त की सुरक्षा घटा दी। ब्रिटिश उच्चायोग और 2 राजाजी मार्ग स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के आवास के बाहर से बैरिकेड्स हटा लिए गए। मामले में जब ब्रिटिश हाई कमीशन की प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया, तो उनके प्रवक्ता ने कहा कि हम सुरक्षा मसलों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। हालांकि, इसके तुरंत बाद ही लंदन में भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई। वहां तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या में भी इजाफा कर दिया गया।

इससे पहले भारत ने सुरक्षा को कम करने का फैसला ऐसे वक्त पर लिया, जब लंदन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी समर्थकों ने प्रदर्शन किया था और तिरंगे का अपमान किया था। दावा किया जा रहा है कि लंदन में भारतीय उच्चायोग पर सुरक्षा व्यवस्था की खामियों की वजह से प्रदर्शनकारी परिसर में घुसने में कामयाब रहे। भारत ने इस घटना को लेकर कड़ा एतराज जताया था। हालांकि, दिल्ली में ब्रिटिश हाईकमिशन से बैरिकेड्स हटाने के पीछे की सही वजह पर आधिकारिक बयान नहीं आया है।

भारत ने घटना पर आपत्ति जताते हुए मांग की थी कि इसमें शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाए और अन पर सख्त कार्रवाई की जाए। भारत ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग भी की थी। हालांकि, ब्रिटिश अधिकारियों ने भी घटना की निंदा की थी। उन्होंने इसे अपमानजनक और पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here