आईपीएल: चेन्नई ने एकतरफा मुकाबले में कोलकाता को 49 रनों से हराया

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रनों से जीत हासिल की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने अपने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 235 रनों का विशल स्कोर खड़ा किया है. जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवरों में विकेट गंवाकर रन ही बना सकती. केकेआर के लिए जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा रिंकू सिंह 33 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे. सीएसके के लिए महेश थीक्षणा और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट चटकाए.

236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को सुनील नारायण के रूप में पहला झटका लगा. आकाश सिंह ने उन्हें बोल्ड किया. सुनील नारायण बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. केकेआर को दूसरा झटका नारायण जगदीशन के रूप में लगा है. वह 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद केकेआर को तीसरा बड़ा झटका लगा. मोइन अली ने वेंकटेश अय्यर को अपना शिकार बनाया. अय्यर 20 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आउट हुए.

केकेआर को चौथा झटका कप्तान नीतीश राणा के रूप में लगा. रवीद्र जडेजा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. राणा 20 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. केकेआर को सबसे बड़ा झटका जेसन रॉय के रूप में लगा जो काफी शानदार पारी खेल रहे थे. महेश थीक्षणा ने उन्हें अपना शिकार बनाया. रॉय 26 गेंदों में 61 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके जड़े. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here