iQoo Neo 5 Life की लॉन्चिंग तारीख हुई कंफर्म, मिलेगी 144Hz रिफ्रेश वाली डिस्प्ले

वीवो के सब-ब्रांड iQoo के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख कंफर्म हो गई है। iQoo Neo 5 Life की लॉन्चिंग चीन में 24 मई होने जा रही है। कंपनी फोन का लैंडिंग पेज भी लाइव कर दिया है। iQoo Neo 5 Life में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलेगा। इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है। यह फोन पहले से बाजार में मौजूद iQoo Neo 5 से थोड़ा-सा अलग होगा। इस फोन को इसी साल मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था।

iQoo के एक बयान के मुताबिक iQoo Neo 5 Life को 24 मई को लॉन्च किया जाएगा और उसी दिन से फोन को प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। लैंडिंग पेज और कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट के मुताबिक iQoo Neo 5 Life को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

इसके अलावा आईकू के इस नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में मिलने वाली डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। iQoo Neo 5 Life में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस फोन में 8 जीबी रैम मिलेगा। साथ ही 3 जीबी वर्चुअल रैम मिलेगा जिसे कंपनी ने Memory Fusion Technology नाम दिया है। फोन की बिक्री चीन में 1 जून से शुरू होगी।

डिजाइन की बात करें तो iQoo Neo 5 Life में पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी। पंचहोल फोन की डिस्प्ले के राइट में होगा। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। बता दें कि पिछले महीने iQoo Neo 5 को भी भारतीय मानक ब्यूरो की साइट पर देखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here