जम्मू कश्मीर: बडगाम में लश्कर के 4 आतंकी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पुलिस आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी है. इसी बीच जम्मू कश्मीर के बडगाम में पुलिस (Police in Budgam) ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा बलों के अनुसार सभी आतंकी सक्रिय संगठन लश्कर ए तैयबा के लिए काम करते थे. उनके पास से सुरक्षा बलों ने आपत्तिजनक सामग्री, विस्फोटक, गोला बारूद और वाहन बरामद किए गए हैं.

सुरक्षाबलों के मुताबिक, जांच में पता चला कि आतंकियों का मॉड्यूल नशीले पदार्थों के संग्रह के लिए आतंकवादी गुर्गों के निर्देश पर काम कर रहा है और बाद में नशीले पदार्थों की आय को आतंकवादियों के बीच वितरित कर रहा है. वहीं एएनआई के मुताबिक आंतकी सहयोगी संगठन के सक्रिय आतंकवादियों और आतंकवादी गुर्गों को नशीले पदार्थों की आय वितरित करके प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा को रसद सहायता प्रदान करने में शामिल थे.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से कई आपत्तिजनक सामग्री, 3 ग्रेनेड, 2 एके- मैगजीन और एके-47 के 65 राउंड सहित विस्फोटक पदार्थ बरामद किए हैं. गिरफ्तार आंतकियों के खिलाफ पुलिस ने चदूरा थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का आधिकारिक बयान में कहा है कि बड़गाम पुलिस ने 53 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 181 बटालियनों के साथ लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार करके प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here