जम्मू: अगली सरकार बनने पर डंके को चोट पर लागू करेंगे यूसीसी- राजनाथ

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो डंके की चोट पर समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अब तक जो वादे किए उन्हें पूरा किया है। अनुच्छेद 370 हटाना, राम मंदिर का निर्माण, तीन तलाक को हटाने के संकल्प को भाजपा ने पूरा किया है। राजनाथ सिंह ने सोमवार को जिला कठुआ के बसोहली में जनसभा को संबोधित किया।

युवा मोर्चा, भाजपा पहाड़ी जिला अध्यक्ष ठाकुर दर्शन सिंह, डीडीसी अध्यक्ष ने पश्मीना शाल और बसोहली पेंटिंग देकर उन्हें सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह अभिजीत सिंह जसरोटिया और अन्य मंच पर मौजूद हैं।

rajnath singh in kathua basohli live Updates Address Public Rally Jammu Kashmir Udhampur Lok Sabha Election

राजनाथ सिंह की रैली में शामिल होने के लिए जिलाभर से लोग बसोहली के राम लीला मैदान में पहुंचे हुए हैं। यहां भाजपा के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी हो रही है। पार्टी नेता मंच भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं। साथ ही आगामी चुनाव में भाजपा के समर्थन की अपील कर रहे हैं।

जम्मू कश्मीर में पांच लोकसभा सीटें हैं। इनमें से दो पर अभी तक भाजपा ने उम्मीदवार उतारे हैं। जम्मू संभाग के उधमपुर सीट से डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू सीट से जुगल किशोर शर्मा पर भाजपा ने विश्वास जताया है। हालांकि कश्मीर की तीन सीटों पर अब तक उम्मीदवारों का एलान नहीं किया गया है।

दस अप्रैल को कठुआ के जिला खेल मैदान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ. जितेंद्र सिंह के पक्ष में प्रचार किया था। वहीं, शुक्रवार, 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उधमपुर में रैली की। अब कल, 16 अप्रैल को जम्मू के पलौरा में गृहमंत्री अमित शाह रैली करेंगे

कांग्रेस ने जम्मू सीट से रमण भल्ला और उधमपुर सीट से चौधरी लाल सिंह को मैदान में उतारा है। पीडीपी और नेकां ने जम्मू सीट पर कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया है। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पक्ष में प्रचार भी किया है। वहीं, गुलाम नबी आजाद की पार्टी डीपीएपी ने उधमपुर सीट से जीएम सरूरी को उम्मीदवार बनाया है।

उधमपुर सीट से 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस सीट पर चुनाव 19 अप्रैल को होगा। 16 अप्रैल से उधमपुर सीट के लिए प्रचार थम जाएगा। सभी उम्मीदवारों ने अपने पक्ष में वोटर को करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here