झारखण्ड: पात्र लोगों को 15 जनवरी तक लगाया जाए कोरोना का टीका

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देख झारखंड सरकार भी काफी डरी हुई है। ओमिक्रॉन से बचने और उसके प्रसार को राज्य में रोकने के लिए हेमंत सोरोन सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को सतर्क रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। गुरुवार को इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी। इस दौरान अधिकारियों से कहा गया कि वे राज्य में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए टेस्ट-ट्रैक-आइसोलेट-ट्रीट-टीकाकरण की रणनीति अपनाएं। 

पात्र लोगों को 15 जनवरी तक लगाया जाए कोरोना का टीका
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने जिले के उपायुक्तों को लिखे पत्र में कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों को 15 जनवरी तक टीका लगाया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, देश में ओमिक्रॉन के मामलों में कि संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट में ट्रांसमिशन की ज्यादा क्षमता है और इसके प्रसार की तेजी से फैलने की संभावना है। 

22 राज्यों में 961 ओमिक्रॉन के मामले
बीते कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन के नए मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है। देश के 22 राज्यों जिनमें केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं कुल मिलाकर ओमिक्रॉन के 961 मामले पाए गए हैं जबकि इनमें से 320 लोग रिकवर हो गए हैं। 

बुधवार को राज्य में मिले 344 कोरोना के नए केस
झारखंड में बीते बुधवार को कोरोन के 344 नए मामले मिले। जिनमें 118 रांची में, 56 कोडरमा में और 43 मामले पूर्वी सिंहभूमि जिले में पाए गए थे। कुल मिलाकर इस सप्ताह में झारखंड में कोरोना के नए मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हुई। राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 608 पहुंच गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here