धनबाद में जज की मौत का मामलाः पाथरडीह थाना प्रभारी निलंबित, लापरवाही बरतने का आरोप

धनबाद के जज उत्तम आनंद मर्डर केस की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी गई है। इसी बीच पाथरडीह थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। पाथरडीह थाना प्रभारी पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है। माना जा रहा है कि धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के लिए धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बाबूलाल मरांडी ने इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन को पत्र भी लिखा है।

बता दें, 28 जुलाई 2021 को धनबाद में सुबह मार्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो की टक्कर से जज उत्तम आनंद की मौत हो गई थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद मामला संदिग्ध हो गया। ऐसा लग रहा था कि जज उत्तम आनंद को जानकर धक्का मारा गया है। धनबाद पुलिस ने ऑटो चलाने वाले लखन कुमार वर्मा और राहुल वर्मा को गिरफ्तार किया और ऑटो-रिक्शा को जब्त कर लिया है। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है कि उन्होंने जज को जानबूझकर टक्कर मारी थी। पुलिस ने कहा है कि ऑटो चोरी का था। अब इस मामले में ये जांच की जाएगी कि आखिर इस मर्डर प्लान का मास्टरमाइंड कौन था।

झारखंड सरकार ने इस मामले में सीबीआई से जांच की सिफारिश की है। सरकार ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिफारिश की थी कि जज उत्तम आनंद के हिट एन-रन मामले में सीबीआई हस्तक्षेप कर इस मामले की तह तक जाकर जांच करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here