गुरुग्राम में कंझावला जैसी घटना, कार के नीचे फंसी बाइक को 4 किलोमीटर तक घसीटता रहा चालक

दिल्ली में बीते दिनों हुआ दिल दहलाने वाला कंझावला कांड गुरुग्राम में भी नजर आया। एक कार करीब चार किलोमीटर तक एक बाइक को घसीटती हुई दौड़ती रही। 

गनीमत रही तो यह कि जब बाइक गाड़ी के नीचे फंसी तो बाइक सवार दोनों युवक दूर जा गिरे। इस कारण उनकी जान बच गई। काफी दूर जाने के बाद बाइक जब एक गड्ढे में फंस गई तो गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव रिठौज के रहने वाले रोहित व ऋतिक बाइक पर सवार होकर बुधवार देर शाम को अपनी कंपनी से गांव रिठौज जा रहे थे। जब वे सेक्टर-62 से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर पहुंचे तो एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों बाइक से दूर जा गिरे। इससे उन्हें मामूली चोट आईं, जबकि बाइक गाड़ी के आगे बंपर में फंस गई।

हैरत की बात यह है कि कार चालक ने गाड़ी को रोकने की बजाय मौके से भगा दिया। इसके बाद बाइक सड़क पर रगड़ती हुई गई और चिंगारियां उठती रही। 

बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक को करीब चार किलोमीटर तक घसीटते ले गए। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी गाड़ी चालक नशे में धुत था। इस मामले में सेक्टर-65 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला बेहद संगीन है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here