बांग्लादेश के दंगों के विरोध में क्रांति सेना ने पुतला फूका

मुजफ्फरनगर। बांग्लादेश मे जारी हिंदुओ की हत्याओं से गुस्साएं क्रांतिसेना के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बंग्लादेश के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश सरकार के पुतले को जूते चप्पलों से पीटते हुए आग के हवाले कर दिया, इस अवसर पर क्रांतिसेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने केंद्र सरकार पर इस मामले में  हस्तक्षेप करने की भी मांग करते हुए कहा कि बंगलादेश में हिंदुओं और उनके धर्मस्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए,  क्रांति सेना के पूर्व जिला प्रभारी शरद कपूर, पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान व पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि अगर बंग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बन्द नही होते है, तो बांग्लादेश के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए उससे उसी भाषा मे बात की जाए,जिसमें वह हिंदुओं के साथ कर रहा है, इससे पूर्व क्रांति सेना कार्यकर्ता प्रकाश मार्किट स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए और वहाँ से बंग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रकाश चौक पर पहुँचे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी , मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी ,शरद कपूर , देवेंद्र चौहान,  लोकेश सैनी, राजेश कश्यप, अनुज चौधरी, अवनीश चौहान, बसन्त कश्यप, संजय चौधरी, नरेंद्र ठाकुर, शैलेन्द्र शर्मा, अजय सैनी, बॉबी, मंगत राम, उज्वल पंडित, ललित रुहेला, मनुज कुमार, अंकित राणा, गौतम कुमार, राजेश कुमार, सन्दीप कुमार, रामबीर, राजेन्द्र सिंह, सतबीर, नेपाल, आदेश, राजबीर, सहित सैंकड़ों क्रांति सैनिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here