लखनऊ: झमाझम बारिश ने लोगों को उमस और भयंकर गर्मी से राहत दी

राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में सोमवार को हुई बारिश ने लोगों को भयंकर गर्मी और उमस से राहत दी है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 जून तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बीच-बीच में बारिश होती रहेगी। इसके पहले मौसम विभाग ने सोमवार से बारिश के आसार जताए थे जो कि सही साबित हुआ।

सोमवार दोपहर करीब तीन बजे शहर के चिनहट, गोमती नगर विस्तार, सरोजनीनगर और मोहनलालगंज में बारिश हुई और इसके बाद भी बादल बने रहे। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार रात में भी बारिश हो सकती है।

लगातार बढ़ते तापमान से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल बना हुआ है। लोग शाम को घरों से बाहर निकलते हैं जिससे बाजारों व मॉल में रौनक नजर आती है। धूप और गर्मी से लोग बेहाल हैं। अब मानसून से ही राहत की उम्मीद है। हालांकि, सोमवार की बारिश ने लोगों को कुछ राहत और उम्मीद दी है। बीते दिनों में सूबे के कई हिस्सों में बारिश की फुहारें पड़ीं लेकिन यह लोगों को राहत देने के लिए काफी नहीं थी। बादलों की आवाजाही लगी हुई है।

वहीं, सप्ताह के अंतिम दिन भारी उमस ने लोगों को परेशान किया। दिन का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से लगभग चार डिग्री अधिक रहा।

इसी तरह न्यूनतम तापमान 30 से अधिक था, जो सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा था। आद्रता 74 प्रतिशत दर्ज हुई। मौसम बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को बदली और बारिश के आसार हैं। बारिश का सिलसिला 30 जून तक जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here