मध्य प्रदेश: द्वारिकाधीश गौ सेवा समिति बनाकर युवाओं ने किया गौशाला का संचालन

शिवपुरी के लुधावली में युवाओं के प्रयासों से गौशाला का संचालन जनसहयोग से शुरू हो गया है। यहां पर द्वारिकाधीश गौ सेवा समिति बनाकर इसका संचालन किया जा रहा है। पूर्व में नगर पालिका इस लुधावली गौशाला का संचालन करती थी, लेकिन यहां पर व्यवस्थाएं ठप थीं।

इस गौशाला के व्यवस्थित संचालन के लिए अब शहर के युवाओं की एक टोली आगे आई है और इनके द्वारा द्वारिकाधीश गौ सेवा समिति बनाई गई है। जनसहयोग से अब गौशाला का संचालन शुरू किया गया है। गौशाला के संचालन के दौरान 175 गोधन यहां पर हैं। सुबह-शाम यहां पर गौशाला में गोधन को चारा और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

इस समिति में प्रवीण कुमार गुप्ता, मनोज अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, संकेत गोयल, अनुज गोयल, विवेक बंसल, विकास बंसल, लकी महेश्वरी, वीरेंद्र यादव, मनीष गुप्ता, डॉ दिनेश अग्रवाल आदि शामिल हैं, जो जनसहयोग कर रहे हैं। प्रति रविवार को इनका परिवार भी गौशाला में पहुंचकर सेवा करते हैं और इनके बच्चे भी जुटते हैं। इन युवाओं को एकजुट करने का काम जिला शहरी विकास अभिकरण के पीयू महावीर जैन ने किया और नगरपालिका से सहयोग कराने के लिए आगे आए।

जनसहयोग से चारे पर खर्च किए जा रहे हैं प्रतिदिन 8 से 10 हजार रुपये
गौशाला संचालन के लिए प्रतिदिन जनसहयोग से 8 से 10 हजार रुपये गोधन के लिए चारे के रूप में खर्च किए जा रहे हैं। द्वारिकाधीश गौ सेवा समिति से जुड़े प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि आपस में जनसहयोग से हरा घास, सुधाना दाना, गुड, बाजरा आदि का चारा बनाया जाता है जिसे प्रतिदिन यहां पर रहने वाले 175 पशुधन को दिया जाता है। यह राशि जनसहयोग से एकत्रित की जाती है जिसे यहां पर चारे के रूप में खर्च किया जाता है। समिति के सदस्यों ने बताया कि शहर में आने वाले दिनों में गौ- संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा दिया जाएगा।

नगर पालिका से मांगा सहयोग
द्वारिकाधीश गौ सेवा समिति से जुड़े सदस्यों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा यहां पर विशेष सहयोग की आवश्यकता है। वर्तमान में जनसहयोग से पशुधन एकत्रित किया जा रहा है लेकिन नगर पालिका को और भी कई व्यवस्थाएं करने के लिए आगे आना चाहिए। समिति के सदस्यों का कहना है कि नगर पालिका सीएमओ ने एक भी बार इस गौशाला का निरीक्षण नहीं किया। वरिष्ठ अधिकारियों को आगे आकर समिति का मदद करनी चाहिए। प्रशासन और समिति दोनों आपस में मिलकर गौशाला का संचालन करें तो कार्य की और गति बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here