झारखंड के कोडरमा में थर्मल पावर प्लांट में हुआ बड़ा हादसा,लिफ्ट के गिरने से प्रोजेक्ट हेड समेत चार लोगों की मौत

झारखंड के कोडरमा में थर्मल पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां चिमनी के निर्माण के दौरान अस्थायी लिफ्ट के गिरने से प्रोजेक्ट हेड समेत चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में इंजीनियर और सेफ्टी आफिसर भी शामिल हैं। कुछ लोगों के चिमनी के ऊपर फंसे होने की बात कही जा रही है। जिले के जयनगर प्रखंड अंतर्गत बांझेडीह स्थित 1000 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता के प्लांट कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन में दोपहर करीब 3 बजे घटना हुई। सभी मरने वाले लोग प्लांट में काम कर रही कंपनी थर्मेक्स की सबलेट कंपनी श्री विजया में कार्यरत थे।

कंपनी के प्रोजेक्ट हेड कृष्णा प्रसाद कोडाली (आंध्र प्रदेश), प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रोफेसर विनोद कुमार (नागपुर), इंजीनियर कार्तिक सागर (आंध्र प्रदेश) और सेफ्टी ऑफिसर नवीन कुमार (गया, बिहार) की मौत हो गई है। बताया जाता है कि दोपहर में सभी लोग निर्माणाधीन चिमनी का निरीक्षण कर लिफ्ट से उतर रहे थे। लिफ्ट की ऊंचाई करीब 90 मीटर है। करीब 10 मीटर नीचे आने के बाद ही लिफ्ट का तार टूट गया। 80 मीटर की ऊंचाई से सीधे नीचे गिरने के बाद सभी की मौत हो गई। दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा।

श्री विजया कंपनी प्लांट में चिमनी बनाने का कार्य कर रही है। घटना के बाद संबंधित कंपनी के अधिकारी, डीवीसी के अधिकारी कोडरमा सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं। मरने वाले सभी लोग अस्थायी रूप से झुमरीतिलैया शहर के विशनपुर रोड में और कुछ प्लांट परिसर में निवास कर रहे थे। इधर जयनगर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल इस मामले को लेकर कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के चीफ इंजीनियर उदय कुमार की अगुवाई में हाई लेवल की मीटिंग की जा रही है। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here