त्यौहारों को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ी

शामली। त्यौहारों को लेकर रविवार को भी शहर के बाजारों में लोगों की चहल-पहल रही। लोगों ने दीपावली से संबंधित सामानों की खरीददारी की, हालांकि कुछ जगह पर दुकानें बंद रही लेकिन दुकानों से संबंधित दुकानों पर लोगों की अच्छी खासी भीड लगी रही। दूसरी ओर त्यौहार को लेकर घरों में भी साफ सफाई शुरू कर दी गयी है। रंगाई पुताई का काम भी जोरों पर है। जानकारी के अनुसार 2 नवम्बर को धनतेरस व दीपावली के त्यौहार के चलते बाजारों में उत्साह नजर आ रहा है। बाजारों में जमकर खरीददारी की जा रही है। पिछले दिनों व्यापारियों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर रविवार की साप्ताहिक बंदी को भी त्यौहार के चलते स्थगित करने की मांग की थी ताकि लोग त्यौहारों से संबंधित सामानों की खरीददारी कर सकें और व्यापारियों को भी राहत मिल सके जिसके बाद डीएम ने व्यापारियों को आश्वासन दिया था। रविवार को साप्ताहिक बंदी के चलते बाजार खुले रहे और लोगों ने दीपावली के सामानों से सजी दुकानों पर खरीददारी भी की। हालांकि कुछ जगह पर दुकानें बंद रही लेकिन दीपावली संबंधित दुकानों पर लोगों की भीड लगी रही। शहर के गांधी चौक, बडा बाजार, नया बाजार, नेहरु मार्किट, सुभाष चौक, भिक्की मोड, माजरा रोड आदि पर लोगों ने दीपावली के सामानों की जमकर खरीददारी की। हालांकि आम दिनों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों की संख्या कम ही रही लेकिन शहर में रहने वाले लोग खरीददारी करने बाजारों में निकल पडे। दूसरी ओर त्यौहारों को लेकर घरों में साफ सफाई भी शुरू कर दी गयी है। रंगाई पुताई का काम भी जोरों पर है। लोग अपने-अपने घरों को सजाने के लिए दीपावली के आइटम की खरीददारी करने में जुटे हुए हैं। वहीं पूजा अर्चना के लिए मां लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमाओं की भी खरीददारी की जा रही है। बाजारों में कई जगह पर भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की सुंदर एवं आकर्षक प्रतिमाएं लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। मिट्टी से बनी प्रतिमाओं के साथ-साथ लोग चांदी की प्रतिमाओं की भी खरीददारी कर रहे हैं। वहीं बंदरवार, फूलों से बनी सुंदर एवं आकर्षक लडियां, दीये, कंडील, शुभ दीपावली की भी जमकर खरीददारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here