मौर्य ने कहा: यूपी में सातों सीटें बचालें वाड्रा यही गरीमत

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को प्रियंका गांधी वाड्रा से किसी प्रकार की चुनौती को खारिज करते हुए उन पर व्यंग करते हुए उन्हें ट्विटर वाड्रा बताया। उन्होंने कहा कि प्रियंका के लिए बड़ी उपलब्धि वही होगी जब वे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी मौजूदा सातों सीटें बरकरार रख लें।

एक इंटरव्यू में भाजपा नेता ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से भी किसी चुनौती को खारिज करते हुए कहा कि इन्होंने 2017 में जितनी सीटें जीती थीं अगर अगामी चुनाव में भी उतनी जीत जाते हैं तो इसी में उन्हें खुश हो जाना चाहिए। मौर्या ने आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को कोई महत्व देने से इनकार करते हुए उन्हें वोट कटवा बताया।

सीएम चेहरे पर निर्णय केंद्रीय नेतृत्व लेगा
आागामी चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर पिछले चुनाव में योगी आदित्यनाथ से पिछड़ने वाले केशव टालमटोल करने लगे। उन्होंने कहा कि इसका निर्णय केंद्रीय नेतृत्व विधायकों से चर्चा के बाद करता है। कांग्रेस के 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने की घोषणा पर मौर्या ने कहा कि कांग्रेस का यूपी में कोई अस्तित्व नहीं है। वह अगर अपनी मौजूदा सात सीटें ही बरकरार रखती है तो उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी। साल 2014 लोकसभा में उसके दो सांसद थे जो 2019 में घटकर एक रह गया।

प्रियंका के यूपी में भाजपा के विकल्प के तौर पर स्थापित होने के सवाल पर मौर्य ने कहा, मुझे लगता है कि मीडिया उन्हें विपक्ष की भूमिका में ज्यादा देख रहा है। मैं प्रियंका गांधी वार्डा जी को ट्विटर वाड्रा बुलाता हूं।

ट्विटर से भी कांग्रेस पर किया हमला
इसके अलावा डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया, कांग्रेस राष्ट्रीय बीमारी है, जनता डाक्टर बनकर इलाज कर रही है। जैसे जैसे बीमारी दूर हो रही है वैसे ही राष्ट्रीय समस्या दूर हो रही है। जैसे, श्रीराम मंदिर निर्माण, धारा 370 स्वाहा, लाल चौक पर तिरंगा लहरा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here