मेरठ: दो भाइयों ने पीवीसी पाइप पर बना डाली इलेक्ट्रिक बाइक

बुलेट की ख्वाहिश पूरी न होने पर मेरठ के दो भाइयों ने पीवीसी पाइप पर ही अपने खर्च से शानदार इलेक्ट्रिक बाइक बना डाली। जो मात्र पांच रुपए में आपको 150 किमी घुमा सकती है। 

गगन विहार में रहने वाले अक्षय और अनमोल कुमार ने तेजस नाम की यह बाइक तैयार की है। उन्होंने बताया कि बाइक का काम जून में शुरू किया था और तीन महीने में ही इसे बनाकर तैयार किया है। पिता धनपाल सिंह कैंट बोर्ड में कर्मचारी हैं। दोनों ने पहले पापा से बुलेट बाइक दिलाने की ख्वाहिश जाहिर की थी। लेकिन बाइक न मिलने पर दोनों ने घर पर ही बाइक तैयार करने की ठान ली।

अक्षय एमए सोशियोलॉजी की और अनमोल पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रहे हैं। आर्ट में दिलचस्पी रखने वाला अक्षय ने पीवीसी पाइप पर बाइक का डिजाइन तैयार किया तो भाई अनमोल ने तकनीकी खाका बनाया। उन्होंने बताया कि बाइक में 60 वोल्ट की लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया है। जिसको चार्ज होने में चार घंटे का समय लगता है। इसके अलावा इसमें स्कूटी के सोकर लगाए हैं, जो इसको कंफर्टेबल बनाते हैं।

बढ़ती पेट्रोल की महंगाई में यह इलेक्ट्रिक बाइक लोगों के पैसे बचा सकती है और पर्यावरण को बचाने में भी कारगार है। अनमोल और अक्षय ने तेजस का नाम भारतीय वायुसेना के विमान के ऊपर रखा है। इसे बनाने में कुल 35 हजार रूपए का खर्च आया है। जिसमें 22 हजार रुपए की बैटरी शामिल है। उनका कहना है कि बाइक पर अभी कार्य भी किया जा रहा है। जिससे इसकी लागत को और कम किया जा सके।

पहले भी दोनों भाइयों ने जीते हैं ईनाम
अक्षय और अनमोल ने पहले भी काफी इलेक्ट्रिक चीज बनाई हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने ड्रोन बनाए था। इसके अलावा अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी चला रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here