महबूबा, माली, गर्ग, सिद्धू और कांग्रेस हाईकमान !

महबूबा मुफ्ती ने भारत विरोधी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज नया शिगूफा छोड़ते हुए कहा कि भारत को तालिबान से सबक लेना चाहिए कि उसने कैसे शक्तिशाली अमेरिका का बोरिया-बिस्तरा बंधवा दिया। कश्मीरी अवाम भी बहुत बहादुर है और जुल्म सह रहे हैं। जब सब्र की दीवार ढह जाएगी, इंडिया और मोदी उस अंजाम को सोचें।

कांग्रेस हाईकमान यानि सोनिया, प्रियंका, राहुल ने जिस मसखरे को कांग्रेस के कद्दावर एवं वरिष्ठ नेता तथा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को दिक व परेशान करने को उनके सिर पर बैठाया था, उस सिद्धू ने ही नहीं अपितु उनके सलाहकारों ने भी बेहूदे व भड़काऊ बयान देने शुरू कर दिए हैं। सिद्धू के एक सलाहकार प्यारेलाल गर्ग तो महबूबा मुफ्ती से भी आगे निकल गए। गर्ग साहब ने फर्माया है कि कश्मीर पर हिंदुस्तान व पाकिस्तान ने जबरन कब्जा किया हुआ है। कश्मीर को आजाद करने में ही भारत की भलाई है। सिद्धू के एक दूसरे सलाहकार मनविंदर सिंह माली ने अभी-अभी उस कार्टून को लाइक किया है जिसमें इंदिरा गांधी बंदूक लिए खड़ी है जिसकी नाल पर एक मानव मुंह लटका हुआ है। इससे आगे की खबर यह है कि सिद्धू चार मंत्रियों सहित 26 कांग्रेस विधायकों को सोनिया, प्रियंका व राहुल से मिलने दिल्ली भेज रहे हैं जो कैप्टन को तत्काल मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग करेंगे।

कुछ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यह देखना होगा कि कांग्रेस हाईकमान का महबूब तथा सिद्धू पर क्या रुख होगा। वे भूल जाते हैं कि जब महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अनुच्छेद 370 खत्म होने पर कोई तिरंगा नहीं उठायेगा तो कांग्रेस के कश्मीरी नेताओं ने कहा था कि ऐसा हुआ तो यहां खून की नदियां बह जायेंगी। हाईकमान को यह भी पता है कि सिद्धू दो-दो बार पाकिस्तान जाकर इमरान खान व जनरल बाजवा की गलबहियां ले चुके हैं। अतः पंजाब में तथा कश्मीर में विपक्षी नेता जो कुछ देश विरोधी बयानबाजी-हरकतें कर रहें हैं वह सब कांग्रेस हाईकमान की सोची-समझी योजना के अनुसार ही हो रहा है।

चलते-चलते केंद्रीय मंत्री नारायण राणे कि महाराष्ट्र में गिरफ्तारी को लेकर मीडिया में वाक्-प्रतियोगिता दिन भर जोरों से चलती रही।

हम तो यही कहेंगे:-
जाको प्रभु दारुण दुख देहीं,
ताकि मति पहिले हर लेहीं।

गोविंद वर्मा
संपादक देहात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here