महबूबा मुफ्ती बोलीं- भाजपा कश्मीरियों को बदनाम करती हैं

राजौरी में हाल में ही आतंकी घटना को लेकर जम्मू कश्मीर की राजनीति गर्म है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से भाजपा और केंद्र की सरकार पर निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर कई बड़े आरोप लगा दिए हैं। राजौरी आतंकी हमले पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी को फायदा तब होता है जब कश्मीर में निर्दोष लोग मारे जाते हैं क्योंकि वे अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक नैरेटिव चलाते हैं और कश्मीरियों को बदनाम करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कि यह घटना क्यों हुई इस सवाल की कोई जवाबदेही नहीं है?

महबूबा मुफ्ती ने दावा किया कि इलाके के लोगों ने बताया कि उन्होंने आतंकी गतिविधियों की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि राजौरी में भी लोगों ने शिकायत की कि इसके लिए सेना जिम्मेदार है। सेना ने कहा कि वे जांच करेंगे, रिपोर्ट कहां है? पीडीपी प्रमुख ने कहा कि लद्दाख भी हमारा हिस्सा है अगर वहां के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है तो अच्छा है। उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए कोई समिति नहीं बनाई फिर लद्दाख में उच्चाधिकार प्राप्त समिति के गठन का नाटक क्यों?

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों ने 14 घंटों के अंदर एक ही स्थान पर दूसरी बार हमला किया। सोमवार को हुए एक आईईडी विस्फोट में दो सगे भाई-बहन की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गये। अधिकारियों के मुताबिक, डांगरी गांव में हुए विस्फोट में सानवी शर्मा (7) और विहान कुमार शर्मा (4) की मौत हो गई। इसी गांव में आतंकवादियों ने रविवार शाम गोलीबारी की थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट प्रीतम लाल नाम के व्यक्ति के घर के पास हुआ, जो रविवार शाम हुए आतंकी हमले के पीड़ित हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here