वरुण गांधी के बयान पर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार का पलटवार

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने एक जनसभा में कहा कि बड़े नेता यहां की सीधी सादी जनता को छलकर वोट ले जाते हैं। कहा ये लोग हेलीकॉप्टर से नामांकन कराने आते हैं, क्या कोई गरीब हेलीकॉप्टर से नामांकन कराने आता है। यहां आकर कहते हैं कि एक कमरे में रहता हूं।

राज्यमंत्री संजय गंगवार बीसलपुर में एक जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पीलीभीत के लोगों को ये नेता समझते हैं कि यह हमारी चप्पल उठाते हैं। कहा कि जो लोग चप्पल उठाते हैं वह चप्पल तेजी से मारते भी हैं। 2022 में जनता ने ऐसी चप्पल मारी है कि भूले नहीं हैं। ये लोगों को छलकर वोट ले जाते हैं। बीमार होने पर हेलीकॉप्टर से दिल्ली जाते हैं। योगी सरकार ने जो यहां मेडिकल कॉलेज बनवाया है वह यहां 25 साल पहले होना चाहिए था। ये लोग जनता का दर्द नहीं जानते। कहा ये नेता सफेद झूठ बोलते हैं कि मेरे पास तो एक घर है मैं तो चार कमरों के घर में रहता हूं। कहा ये लोग नामांकन कराने हेलीकॉप्टर से आते हैं। कोई गरीब हेलीकॉप्टर से नामांकन कराने आता है क्या। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां घर-घर में योगी और मोदी रहते हैं। जो लोग यहां की जनता को चप्पलें उठाने वाला समझते हैं उनको यहां की जनता चुनाव में जवाब देगी। राज्यमंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राज्यमंत्री के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि जिले के दो बड़े नेताओं में आने वाले दिनों में जुबानी जंग तेज होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here