आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) कल यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच बंद रहेगा। हवाई अड्डे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अपने दोनों रनवे पर वार्षिक मरम्मत और रखरखाव के काम के कारण हवाई अड्डा बंद रहेगा। इस दौरान की उड़ानों को पुनर्निर्धारित यानी रीशेड्यूल किया गया है।

हवाई अड्डे ने सोमवार को अपने पैसेंजर एडवाइजरी में कहा, “सीएसएमआईए ने अपने दोनों रनवे पर मरम्मत और रखरखाव के काम के लिए मंगलवार (18 अक्टूबर) को 11.00 बजे से 17.00 बजे तक रनवे को बंद करने की योजना बनाई है। RWY 14/32 और 9/27।” एडवाइजरी में कहा गया है कि मेंटेनेंस का काम दोनों रनवे 14/32 नंबर और 09/27 पर चलेगा। इसके मुताबिक, ये रिपेयरिंग वर्क मानसून के बाद किए जाने वाले मेंटेनेंस का हिस्सा है। सभी एयरलाइंस और ऑपरेशंस से जुड़े संस्थानों के साथ समन्वय किया जा रहा है।

एडवाइजरी में आगे कहा गया कि मुंबई एयरपोर्ट पर प्रत्येक दिन 800 से अधिक उड़ानें आती और जाती हैं। इसलिए मानसून के बाद रनवे रखरखाव का यह वार्षिक अभ्यास परिचालन निरंतरता और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। इसने कहा कि ऐसी गतिविधियां चलती रहती हैं। एयरपोर्ट ने कहा कि ‘हमारा संचालन यात्री-प्रथम के विजन के साथ किया जाता है।’ CSMIA एडवाइजरी में आगे कहा गया कि इस अवधि के दौरान उड़ानों को एयरलाइन ग्राहकों और अन्य प्रमुख हितधारकों के सहयोग से पुनर्निर्धारित किया गया है और यात्रियों से सहयोग और समर्थन की उम्मीद है।

मुंबई हवाई अड्डा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। पिछले हफ्ते, महाराष्ट्र की राजधानी में भारी बारिश और कम दृश्यता की स्थिति के कारण हवाई अड्डे पर कुल आठ उड़ानों को डायवर्ट किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here