मुजफ्फरनगर: कोरोना के 271 नए मामले, एक्टिव केस 1179

कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले के एलआईयू इंस्पेक्टर सचिन कपिल सहित जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. बाबूराम भी पॉजिटिव पाए गए हैं। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय और सीओ सिटी कुलदीप सिंह की भी सैंपलिंग की गई है।

इनके अलावा कई अधिकारी, नेतागण और व्यापारी भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में बताए जा रहे हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट के तीन मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी करानी बंद कर दी है।

इसके चलते जिले में ओमिक्रॉन वैरिएंट से प्रभावित मरीजों का आंकड़ा फिलहाल सामने नहीं आ पाएगा। सीएमओ डॉ. एमएस फौजदार ने बताया कि बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, जिले के 271 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि अब जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या अब 1,179 हो गई है।

फौजदार ने बताया कि नए 271 में से 268 होम आइसोलेट हैं तथा तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह नए मरीजों के साथ पांच वर्ष तक के पॉजिटिव बच्चों की संख्या अब 21 पर पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here