मुजफ्फरनगर: शाम 5 बजे तक हुआ 53.88% मतदान

मुजफ्फरनगर में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण के तहत गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। जिले के 10 निकायों पर अध्‍यक्ष पद के लिए 118 और सदस्‍य पद के लिए 1081 प्रत्‍याशियों का भाग्‍य दांव पर लगा है।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्‍न कराने के लिए जिले में 4 हजार पुलिसकर्मियों सहित एक कंपनी बीएसएफ और दो कंपनी पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। जिले में 11 बजे तक 22.27 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जबकि दोपहर 1 बजे तक 35.23% मतदान हुआ। वहीं शाम 5 बजे तक 53.88% मतदान हुआ।

जनपद में 210 मतदान केंद्र और 698 मतदेय स्थल

निकाय चुनाव कराने के लिए जिले में 698 मतदेय स्‍थल बनाए गए हैं, जबकि मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या 210 है। जिले के 10 निकायों में 89 मतदान केंद्र संवेदनशील चिन्हिति किये गए हैं। जिले भर में 647606 मतदाताओं को मताधिकार प्राप्‍त है। निकाय चुनाव कराने के लिए 698 पोलिंग पार्टी ड़यूटी पर लगाई गई हैं। गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। जिले के 10 निकायों में 89 मतदान केंद्र संवेदनशील चिन्हिति किये गए हैं।

मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद सीट से भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप परिवार के साथ मतदान के बाद बाहर पहुंचे।

निकाय अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी

मुजफ्फरनगर 10, खतौली 09, पुरकाजी 14, चरथावल 08, जानसठ 15, मीरापुर 15, बुढ़ाना 09, शाहपुर 10, सिसौली 10,​​​​​​​ भोकरहेड़ी 18

निकाय सदस्य पद प्रत्याशी

मुजफ्फरनगर 392, ​​​​​​​खतौली 119,​​​​​​​ पुरकाजी 110,​​​​​​​ चरथावल 62,​​​​​​​ जानसठ 70,​​​​​​​ मीरापुर 82, बुढ़ाना 75,​​​​​​​ शाहपुर 73,​​​​​​​ सिसौली 44,​​​​​​​ भोकरहेड़ी 54

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here