मुजफ्फरनगर: सीएम योगी ने की गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना

जानसठ/खतौली (मुजफ्फरनगर)। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गांव तुलसीपुर स्थित शिव गोरख नाथ मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। बत्तीस मान के भंडारे और चादर रस्म में शामिल हुए। नाथ पंत के पंचों से मुलाकात की। करीब 35 मिनट मठ में रहने के बाद सीएम वापस लौट गए।

तुलसीपुर गांव में बनाए गए हेलीपैड पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, एमएलसी वंदना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, 32 मान के पंच केशवानंद जी महाराज और पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। सीएम ने शिव गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा की।

इसके बाद उन्होंने योगी महासभा के महंत नरहरिनाथ महाराज, जोगी ढाणा लोहरू के पीठाधीश्वर महंत केशवनाथ महाराज, सिरसा मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुंदर राईनाथ महाराज, नोहर मंदिर के पीठाधीश्वर महंत पंचमनाथ महाराज, गोरक्ष टीला के पीठाधीश्वर महंत रूपनाथ महाराज और बाबा संध्या नाथ से चर्चा की। तुलसीपुर से ही सीएम वापस वाया सहारनपुर के सरसावा होते हुए लखनऊ लौट गए। बत्तीस मान के भंडारे का समापन शुक्रवार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here