मुजफ्फरनगर: डीएम और एसएसपी ने निकाय चुनाव को लेकर की बैठक

मुजफ्फरनगर में पहले चरण के निकाय चुनाव के लिए मंगलवार शाम प्रचार थम गया। पुलिस लाइन में डीएम और एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के साथ बैठक की। वहीं निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए निर्देशित किया। दोनों अधिकारियों ने चेतावनी जारी की। यदि मतदान वाले दिन कोई भी फर्जी वोट डालता हुआ पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

पोलिंग बूथों पर कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का करें निर्वहन

डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन ने निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में लगे। प्रशासानिक, पुलिस बल व सीएपीएफ आदि के अधिकारी और कर्मचारियों की ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराना है। चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। साथ ही बताया कि मतदान स्थल, पोलिंग बूथ पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। ताकि मतदान को निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके।

संवेदनशील स्थानों पर पिकेट और गश्त की व्यवस्था

एसएसपी ने कहा कि मतदान डयूटी एक अति महत्वपूर्ण डयूटी है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। समस्त पुलिस बल को गरिमा बनाये रखते हुए तथा पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर पिकेट तथा गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। किसी भी प्रकार का जुलूस आदि नहीं निकालने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया।

आकस्मिक घटना के लिए क्यूआरटी और रिजर्व टीम का गठन

एसएसपी ने अवगत कराया कि नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, पर्याप्त संख्या में सीएपीएफ व पर्याप्त संख्या में पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए क्यूआरटी और रिजर्व टीम का गठन किया गया है। जो समस्त दंगा नियत्रंण उपकरणों के साथ रहेगी। साथ ही जिले की मीडिया सेल को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर गलत व भ्रामक खबर प्रसारित कर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

ब्रीफिंग के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त) गजेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत, क्राइम प्रशान्त कुमार प्रसाद, एएसपी आयुष विक्रम सिंह शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here