मुजफ्फरनगर: घायल बेटे को देख पिता बेहोश, अस्पताल में तोड़ा दम

मुजफ्फरनगर जनपद में ककरौली क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात में बच्चों में हुई मामूली कहासुनी के विवाद में एक युवक पर हमला कर दिया गया, जिससे वह घायल हो गया। इसी दौरान खेत से लौट रहे पिता अपने घायल बेटे को देखकर बेहोश हो गए, उनकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सोमवार सुबह बेहड़ा सादात निवासी अजय के परिवार के कुछ बच्चों की पड़ोसी सतीश के परिवार बच्चों से मामूली कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उसने बच्चों को समझा बुझाकर उनके घर भेज दिया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद दूसरे पक्ष के चार-पांच व्यक्तियों ने लाठी-डंडों व हॉकी से अजय पर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान खेत से आ रहे अजय के पिता स्वराज (55) ने रास्ते में अपने पुत्र को घायल अवस्था में देखा तो वह बेहोश होकर गिर गए।

घायल अजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा और स्वराज को बेगराजपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने स्वराज को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची ककरौली पुलिस ने घटना की जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्षेत्राधिकारी भोपा राम आशीष यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। अभी घटना की तहरीर प्राप्त नहीं हुई हैं। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।

नासिक में युवक की मौत
थाना क्षेत्र के गांव चोरावाला निवासी शाह आलम ने बताया कि उसका चचेरा भाई अनस (22) नासिक महाराष्ट्र में वेल्डिंग का कार्य करता था। रविवार की दोपहर बिल्डिंग पर बंधी पैड से गिरकर उसकी मौत हो गई। अनस की मौत से परिवार में शोक छाया है। मंगलवार को अनस का शव गांव चौरावाला पहुंचेगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here