मुज़फ्फरनगर: कोतवाली परिसर में रखे पटाखों में लगी आग

बुढ़ाना। कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मियों के आवास के पास रखे पटाखों में आग लगने से अफरातफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया।

इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि अटाली गांव में छापा मारकर कुछ पटाखे बरामद किए गए थे। हल्की किस्म के पटाखों के पैकेट कोतवाली परिसर में रखे हुए थे। बृहस्पतिवार की शाम करीब छह बजे पटाखों में आग लग गई। धुएं का गुबार देखकर कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई।

इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने सबमर्सिबल पंप चलवाकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में सहयोग किया। घटना स्थल के पास खड़ी कार में कुछ नुकसान हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here