मुज़फ्फरनगर: नरेश टिकैत ने विक्रम सैनी का वोट अधिकार छीनने की मांग की

मुज़फ्फरनगर। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत शुक्रवार को जगबीर हत्याकांड में पेशी पर आये। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वोट डालने का अधिकार संवैधानिक अधिकार है और इससे भी वंचित कर दें तो इससे बड़ी तानाशाही क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आजम खां के मतदान के अधिकार को खत्म करना संवैधानिक हनन है। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने बीजेपी के इस कदम को घिनौना कार्य करार दिया है। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि यदि विधायक आजम खा के मतदान का अधिकार जा सकता है तो विधायक विक्रम सैनी का क्यों नहीं भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने बीजेपी की एकतरफा कार्यवाही पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर किसी की गाड़ी पर भाजपा का झंडा है या किसी के घर पर भाजपा का झंडा है तो उसके लिए तो सब कुछ है। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश गन्ना बेल्ट है और यहां पर गन्ने की राजनीति चलती है और यहां गन्ने का किसान बिल्कुल तभा और बर्बाद हो गया है। उन्होंने कहा कि किसान बोलता है तो उन पर मुकदमा दर्ज कर धमकी देते है।

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि खतौली विधानसभा के उपचुनाव में प्रशासन ईमानदारी से चुनाव कराये, क्योंकि यह चुनाव तय करेगा कि सरकार द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं, जनता उनसे कितना खुश है। इस अकेली सीट से सरकार पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, परन्तु यह उपचुनाव सरकार के प्रति जनता की भावनाओं को उजागर करेगा और इससे सबक लेकर सरकार को सद्बुद्धि आ सकती है।

नरेश टिकैत शुक्रवार को जगबीर हत्याकांड में पेशी पर आये थे, जहां पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उपचुनाव से अनावश्यक खर्च होता है, जो नहीं होना चाहिए। चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से होनी चाहिए और जिसे जो प्रत्याशी पसंद हो, उसे वोट दें। उन्होंने प्रशासन से आह्वान किया कि चुनाव में बईमानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि खतौली की एक सीट से सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस सरकार से उन्हें काफी उम्मीद थी,परन्तु यह सरकार उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। किसान और मजदूर अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here