मुजफ्फरनगर: पुलिस ने किया ऐलान, अपने हथियार थाने में जमा कराये

मुजफ्फरनगर। सुनो…सुनो… लाइसेंस वालो…अपने हथियार थाने में जमा करा दो। पुलिस इन दिनों शहर से लेकर गांव-गलियों तक यही एलान करते हुए घूम रही है। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। पुलिस टीम लाइसेंसधारियों के घर घर पहुंच कर उनके शस्त्र जमा कर रही है। बावजूद इसके जनपद में शस्त्र जमा कराने की कार्रवाई बेहद धीमी रफ्तार से चल रही है। लेकिन लाइसेंसी शस्त्र जमा करने की रफ्तार धीमी है।
अभी तक शहर कोतवाली में 2427 में से लगभग 700, सिविल लाइन में 2157 में 550, नई मंडी में 2269 में 950, चरथावल में 846 में 505, रामराज में 156 में से 70, मीरापुर में 368 में से 150, पुरकाजी में 598 में से 308, सिखेड़ा में 450 में से 125, रतनपुरी में 284 में से 100, मंसूरपुर में 622 में से 100, शाहपुर में 786 में से 282, खतौली में 950 में से 560, ककरौली में 587 में से 150, भौराकलां में 387 में से 102, भोपा में 980 में से 398 शस्त्र जमा कराए गए है। जबकि जिले में लाइसेंसी शस्त्रों की संख्या 16290 है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने की कार्रवाई काफी समय पहले शुरू करने के आदेश दिए थे, लेकिन थाना पुलिस धीमी गति से कार्रवाई में जुटी है। एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने कहा कि शासन के आदेश पर लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने की कार्रवाई की जा रही है। आदेशानुसार जल्द ही प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here