मुज़फ्फरनगर: पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर शाहपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो ऐसे अंतर्जनपदीय वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है। जो आसपास के जनपदों से वाहन चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर मार्किट में बेचने का काम करते थे। पुलिस ने चोरों के कब्जे से पांच चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है। दरअसल आपको बता दे कि शाहपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सुचना पर कसेरवा गांव की पुलिया पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान पुलिस ने एक चोरी की बाईक पर सवार दो वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सिकंदर और रोविन निवासी मुज़फ्फरनगर बताया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने  5 चोरी की मोटरसाईकिल और दो छुरी बरामद की है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की आज सुबह थानाध्यक्ष शाहपुर को सुचना प्राप्त हुई थी की कुछ वाहन चोर वाहन चोरी करने के उद्देश्य से घूम रहे है। जिस पर तत्काल चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे दो लोगो को पकड़ा गया जिनसे एक बाइक चोरी की बरामद हुई पूछताछ के बाद कुल 5 मोटरसाइकलें दो छुरी इन लोगो से बरामद हुई है ये मोटरसाइकलें विभिन्न जनपदों से इनके द्वारा चोरी की गई है, ये एक अंतर्जनपदीय चोरो का गैंग है अभी भी इनसे विस्तृत पूछताछ जारी है और सम्भावना है की इनसे और भी वाहन बरामद हो सकते है। ये जांच की जा रही है की किन किन लोगो को इन्होने अभी तक ये चोरी के वाहन बेचे है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here