मुजफ्फरनगर: पुलिस ने 2 मोटर चोर दबोचे, सामान भी बरामद

मुजफ्फरनगर में खतौली पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचकर चोरी एक घटना का राजफाश 24 घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी किये गए विद्युत मोटर के विभिन्न पार्ट्स भी बरामद कर लिये।

ट्यूबवेल पर होने वाली चोरी से परेशान थे किसान

रात के समय किसानों के ट्यूबवेल से मोटर तथा स्टार्टर आदि की चोरी कर कबाड़ियों को थमाने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव कुमार ने बताया कि 24 जुलाई को खतौली में अज्ञात चोरो ने ट्यूबैल से मोटर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना खतौली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने किये चोरी के 2 आरोपित गिरफ्तार

इंस्पेक्टर संजीव सिंह ने बताया कि खतौली पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए फलावदा रोड, जावन काटे के पास से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों पहचान गौतम पुत्र मगन एवं प्रवीण सैनी पुत्र शेर सिंह निवासीगण कैलावडा कलां थाना खतौली के रूप में हुई।

पुलिस ने बदमाशों से ये सामान किया बरामद

पुलिस के अनुसार दबोचे गए बदमाशों से पुलिस ने 238.86 किलोग्राम मोटर के टूटे पार्ट्स, 8.4 किलोग्राम, तांबे का तार। एक गैदाला, 01 रस्सी, 03 चाबी, 02 पाने, 02 रिन्च, 01 हथौडी व 01 सिन्डासी एवं घटना में प्रयुक्त बाइक आदि बरामद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here