मुजफ्फरनगर: 10वीं में श्लोक सागर और 12वीं में देवांश ने किया जिला टॉप

यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित जारी कर दिए गए हैं। मुजफ्फरनगर में दसवीं में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केशवपुरी के छात्र श्लोक सागर ने हाई स्कूल में 95.33 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया। विज्ञापन

वहीं, 12वीं में मीरापुर के छात्र देवांश ने पहला स्थान हासिल किया है। दसवीं का कुल परीक्षा परिणाम 91.51 प्रतिशत रहा। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कुलदीप 95.17 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और दयानंद इंटर कॉलेज बुढ़ाना के वंश सिंघल 95 प्रतिशत अंक हासिल प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। दसवीं की टॉप टेन मेरिट में 12 बच्चों ने स्थान बनाया है। 

विज्ञापनमीरापुर दलपत के सीसीएसजे इंटर कॉलेज के छात्र देवांश कुमार ने 95.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया। शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज खतौली के लक्ष्य कुमार ने 95.20 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। 

वहीं, चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज केवलपुरी के रिद्धम ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट की मेरिट में 11 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here