मुजफ्फरनगर: अलग-अलग हादसों में आठ माह की गर्भवती सहित छह लोगों की ट्रक से कुचलकर मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर में बुधवार को हादसों का कहर बरपा। अलग-अलग हादसों में आठ माह की गर्भवती सहित छह लोगों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। वहीं जिसने भी यह खौफनाक मंजर देखा उसकी रूह कांप गई। उधर, मृतकों के गांवों में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।   

हादसों में गई छह जान
मुजफ्फरनगर जनपद में पानीपत-खटीमा हाईवे पर तितावी थाना क्षेत्र में एक हादसे में पांच और दूसरे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया कि पीछे से आ रही बस ने बाइकों में टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार लोग हाईवे पर गिर गए। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। मरने वालों में दंपत्ति के अलावा तीन दोस्त हैं।

सड़क हादसा, यूपी पुलिस

पुलिस के अनुसार हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक और बस की तलाश कर रही है। पुलिसा का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई की जाएगी।

सड़क हादसा, यूपी पुलिस, मुजफ्फरनगर पुलिस

हादसों में इनकी हुई मौत
शामली की ऊन क्षेत्र की गोगर मिल के कर्मचारी तितावी निवासी विनीत (30) अपनी गर्भवती पत्नी मीनू (26) के साथ अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। इनके अलावा नंगला नूनाखेड़ा गांव निवासी एमआर नितिन कश्यप (23) पुत्र सुरेंद्र बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर के लिए चला था, उसकी बाइक पर प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग के लिए निकले गांव के ही विक्की कश्यप (22) पुत्र कंवरपाल और सचिन कश्यप (22) पुत्र ओमपाल भी सवार हो गए। 

सड़क हादसा, यूपी पुलिस, यूपी में सड़क हादसे

बताया गया कि दोनों बाइक आगे-पीछे चल रही थी। मुरादपुरा के पास पीछे से रोडवेज बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी, जिस कारण दोनों बाइक आपस में टकरा गई और हाईवे पर अनियंत्रित होकर गिर गई। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने हाईवे पर गिरे बाइक सवारों को कुचल दिया।

सड़क हादसा, यूपी पुलिस, यूपी में सड़क हादसे

वहीं हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। कुछ ही देर में चालक भी ट्रक छोड़कर भाग गया। आसपास के लोग पीड़ितों की मदद के लिए पहुंचे। गंभीर हालत में घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दंपत्ति के अलावा विक्की और नितिन को मृत घोषित कर दिया गया।

सड़क हादसा, यूपी पुलिस, मुजफ्फरनगर पुलिस

इसके अलावा सचिन को उपचार के लिए मेरठ रेफर किया गया। वहीं देर शाम सचिन की भी मौत हो गई। मृतक महिला मीनू आठ माह की गर्भवती थी।

सड़क हादसा, यूपी पुलिस, यूपी में सड़क हादसे

इससे पहले शहर की भरतिया कॉलोनी निवासी तितावी चीनी मिल कर्मचारी नीरज (30) बुधवार सुबह मिल से ड्यूटी कर घर लौट रहा था। काजीखेड़ा के पास पीछे से ट्रक ने कुचल दिया। नीरज की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों हादसों के बाद तितावी, नंगला नूनाखेड़ा और भरतिया कॉलोनी में गम का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here