व्यापारियों ने जिलाधिकारी को नगर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया

मुजफ्फरनगर। शहर के व्यापारियों ने टूटी सड़कों और लटके तारों की समस्या डीएम के सामने रखी। व्यापारियों ने कहा कि जिन खंभों पर स्ट्रीट लाइट खराब है वह भी बदलवाई जाए।

कलक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में डीएम चंद्र भूषण सिंह नग व्यापारी कल्याण बोर्ड की बैठक की। शहर के व्यापारियों ने नगर में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं से डीएम को अवगत कराया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं गलियों में टूटी हुई सड़कें, बिजली विभाग के लटके हुए बिजली के तार, एआरटीओ कार्यालय में लाइसेंस संबंधित फोटो कार्य की समस्याओं एवं भीड़ तथा शहर में ई-रिक्शा के जंजाल से मुक्ति एवं उनके द्वारा किए जा रहे ट्रैफिक के नियमों की अवहेलना, सीसीटीवी कैमरा, बाजारों में स्ट्रीट लाइट के संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष अपनी शिकायतें रखी।

डीएम ने विकास प्राधिकरण एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द प्राप्त शिकायतों के आधार पर सर्वे करते हुए सड़कों की मरम्मत व निर्माण कराया जाए तथा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय में लाइसेंस बनवाने वाले व्यक्तियों के लिए फोटोग्राफी मशीन की व्यवस्था कराई जाए एवं बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि बिजली के तारों को अंडरग्राउंड कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
एडीएम प्रशासन एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि संयुक्त रूप से बाजारों का निरीक्षण कर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए तथा जहां कहीं भी स्ट्रीट लाइट खराब मिले उनको तत्काल बदलवाया जाए। नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक यातायात की संयुक्त कमेटी गठित करते हुए अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए। बाजारों में अनावश्यक रूप से भीड़ इकट्ठा ना हो तथा सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर में साप्ताहिक बंदी वाले दिन क्षेत्र में भ्रमण करते हुए बंदी के नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, रेवती नंतन सिंघल, शिशुकांत गर्ग, राहुल वर्मा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here