मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान एक शिवभक्त के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सुरक्षित ढूंढ निकाला और उसके साथियों के सुपुर्द कर दिया।
भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि दिनेश कुमार, निवासी टपूकड़ा (अलवर, राजस्थान), कांवड़ लेकर हरिद्वार से लौट रहा था। बीती रात करीब तीन बजे वह निरगाजनी गंग नहर के पास एक कांवड़ शिविर से अचानक लापता हो गया। जब काफी देर तक उसका कोई सुराग नहीं मिला तो साथियों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही भोपा पुलिस सक्रिय हो गई और सघन तलाशी अभियान शुरू किया। करीब छह घंटे की मेहनत के बाद दिनेश को गंग नहर के पास बाजरे के खेत से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। इसके बाद उसे उसके साथियों सोनू और गौरव के सुपुर्द कर दिया गया, जिसके बाद सभी कांवड़ यात्री अपनी यात्रा पर पुनः रवाना हो गए।