वैष्णो देवी मंदिर के पास पौराणिक ‘थीम’ पार्क की योजना

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन क्षेत्र के पास देश का सर्वश्रेष्ठ पौराणिक थीम पार्क बनेगा। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इसकी योजना तैयार कर ली है। कटड़ा में तीन संभावित जगह चिह्नित की गई हैं। परियोजना के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा। इस अत्याधुनिक पार्क का उद्देश्य पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के साथ आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में स्थानीय रोजगार के अवसर देना है।

देश विदेश से हर साल श्री माता वैष्णो के दरबार में एक करोड़ तक श्रद्धालु पहुंचते हैं। प्रशासन और श्री माता वैष्णो श्राइन बोर्ड ने परियोजना के लिए तीन संभावित स्थानों की पहचान की है। इसमें दो श्राइन क्षेत्र के निकट और तीसरी साइट कटड़ा बस स्टॉप से दस किमी की दूरी पर है। पार्क का मंदिर के रास्ते में निर्माण किया जाएगा, ताकि दर्शन के बाद तीर्थ यात्रियों को मनोरंजक गतिविधियों का बेहतर अनुभव मिल सके। इसमें जम्मू-कश्मीर प्रशासन आउटडोर और इंडोर कला, मनोरंजन, राइड्स, खेल, भोजन, होटल्स, ठहरने आदि की सुविधाएं मुहैया करवाएगा।

निवेशकों को मिलेंगी रियायतें
परियोजना के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत निवेशकों को लाभ देने के साथ कई तरह की रियायतें दी जाएंगी। 25 साल का अनुबंध होगा, जिसमें विस्तार देने का प्रावधान शामिल रहेगा। परियोजना पर लागू केंद्रीय क्षेत्र की योजना के लाभों में पूंजी शामिल है। जिसमें 5 करोड़ रुपये तक के निवेश पर 30 प्रतिशत का निवेश प्रोत्साहन मिलेगा। इसी तरह कार्यशील पूंजी ब्याज प्रोत्साहन के लिए मौजूदा इकाइयों को प्रति वर्ष पांच प्रतिशत अधिकतर एक करोड़ रुपये तक, माल और सेवा कर से जुड़े प्रोत्साहन के लिए सकल जीएसटी के 100 प्रतिशत के बराबर 10 वर्षों के लिए अधिकतर 300 फीसदी, पूंजी ब्याज में छूट, ऋण राशि पर अधिकतम सात वर्षों के लिए प्रति वर्ष छह प्रतिशत के लिए 500 करोड़ रुपये निवेश तक की रियायत दी जाएगी।  

आवेदन के तीस दिन में होगी क्लियरेंस
आवेदन दाखिल करने के 30 दिन के भीतर मंजूरी के लिए औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इसके अलावा पानी 0.50 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर, बिजली 3.85 प्रति यूनिट से शुरू, अतिरिक्त स्टांप शुल्क और हरित औद्योगिकीकरण पर प्रोत्साहन दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार निवेशकों के पास पांच लाख की वार्षिक फुटफाल और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के साथ मनोरंजन पार्क को चलाने का अनुभव होना चाहिए। एक बार समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद व्यवसाय संचालन को परियोजना की न्यूनतम आवश्यकताओं पर तीन साल के भीतर काम शुरू करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here