नितिन गडकरी ने देहरादून में जारी किया भाजपा का घोषणापत्र

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को भाजपा का घोषणा पत्र ‘दृष्टि पत्र’ जारी कर दिया है। कहा कि गरीब महिलाओं को तीन एलपीजी सिलेंडर फ्री में देंगे। उत्तराखंड में किसानों को सम्मान निधि भी दी जाएगी। विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर भाजपा ने खासकर युवाओं, महिलाओं और किसानों पर फोकस किया है। गडकरी ने कहा कि काम किया है और करके दिखाएंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले सालों में उत्तराखंड को देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का वादा किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए दृष्टि पत्र में विभिन्न विकास योजनाओं को भी शामिल किया गया है।

उत्तराखंड में पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं जुटाने के साथ ही ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं देने पर खास फोकस हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्व रोजगार और कर्मचारी वर्ग को रिझाने के लिए पार्टी घोषणा पत्र में ऐलान हुए हैं। पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्यलक्ष्मी व नरेश बंसल के साथ ही भाजपा के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे।

पर्वतीय विकास:कृषि भूमि सर्वेक्षण और बीमा में नई ड्रोन नीति लागू। 
स्वास्थ्य:पर्वतीय जिलों में तैनाती पर डॉक्टरों को विशेष प्रोत्साहन राशि। अस्पतालों व स्वास्थ्य सेंटरों में डॉक्टर्स के रिक्त पदों को भरने का भरोसा। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना। प्रत्येक जिले में एक सचल चिकित्सालय।
चारधाम सर्किट:चारधाम सर्किट से जुड़े सभी तीर्थ केंद्रों का विस्तार। भौतिक बुनियादी ढांचे और परिवहन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। 
कृषि: किसानों के लिए कुल  आठ हजार रुपये की सहायता। हर ब्लॉक में किसान मंडी खोली जाएगी। 
कानून व्यवस्था:लव जिहाद कानून को पहले से ज्यादा सख्त बनाया जाएगा। महिला थानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उधमसिंहनगर और हरिद्वार में तीन नई सशस्त्र पुलिस बटालियन।
महिला:निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को 500 रुपये की सहायता राशि। प्रमुख औद्योगिक शहरों में कार्यरत महिलाओं के लिए 10 नए महिला आवास।
मिशन मायापुरी:हरिद्वार को  योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी बनाने के लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा। वेद पाठशालाओं के लिए एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। उत्तराखंड  संस्कृत विश्वविद्यालय में वेद विभाग का विस्तार।
पुलिस बल का उन्नतीकरण:पुलिस कर्मी के ग्रेड-पे मामले का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाएगा। दंगों पर लगाम लगाने के लिए मजबूत पुलिस बल। 
कुमाऊं का विकास:कुमाऊं मंडल में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का निर्माण। पंतनगर में मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल। मानसखंड मंदिर माला  मिशन:कुमाऊं के प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार।
भूतपर्व सैनिक:सैनिकों के सम्मान में भव्य सैन्य धाम और संग्राहलय का निर्माण कार्य। सरकारी नौकरी में सैनिकों के लिए आरक्षित सीटों में 70 फीसदी सीट नॉन-लैप्सेबल सीट

78 हजार सुझाव लिए गए
भाजपा ने दृष्टि पत्र बनाने के लिए डा. रमेश पोखरियाल निशंक के अगुवाई में एक कमेटी बनाई थी। डा. निशंक ने बताया कि दृष्टि पत्र में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के सुझावों का शामिल किया गया है। लगभग 78 हजार लोगों से ये सुझाव लिए गए। डा. निशंक के अनुसार सभी वर्गों के मुद्दे को दृष्टि पत्र में शामिल किया गया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी नहीं पहुंच पाए
भाजपा के घोषणापत्र जारी करने के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नहीं पहुंच पाए। प्रदेश में खराब मौसम की वजह से वह देहरादून में नहीं पहुंच पाए, जिसकी वजह से उनकी गैर-मौजूदगी में घोषणापत्र जारी किया गया। सीएम धामी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े और सभी को जनता को समर्पित घोषणापत्र बनाने के लिए बधाई दी। भरोसा दिलाया कि डबल इंजन की सरकार से उत्तराखंड में विकास को पहले से ज्यादा गति मिलेगी होगा। 

समाज के हर वर्ग का ख्याल:भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक
भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा बीजेपी का घोषणा पत्र जनता का घोषणापत्र है। कहा कि 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुझाव पेटी रखी गई थीं, जिसमें किसानों, महिलाओं, युवाओं के सुझाव आए। कहा कि समाज के हर वर्ग को फोकस कर घोषणापत्र बनाया गया है। कौशिक ने बताया कि गांव-गांव जाकर सुझाव लिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here