BSE सेंसेक्स 49,200 पॉइंट से ऊपर, NSE निफ्टी ने पार किया 14,800; बाजार को बैंकिंग शेयरों का सपोर्ट, मेटल और फार्मा शेयरों में कमजोरी

इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजारों ने मजबूत शुरुआत दी। सेंसेक्स 258.15 अंक और निफ्टी 78.45 पॉइंट ऊपर खुला। आज घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी हो रही है। मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों के इंडेक्स में भी सेंसेक्स और निफ्टी जैसी तेजी है।

इससे पहले शुक्रवार को बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 41.75 पॉइंट ऊपर 48,732.55 पर बंद हुआ था, हालांकि निफ्टी 18.70 अंक की गिरावट के साथ 14,677.80 पर रहा था।

बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। हालांकि, मेटल और फार्मा कंपनियों के इंडेक्स में मामूली कमजोरी है। एनएसई के 11 सेक्टर इंडेक्स में से तीन- मेटल, फार्मा और मीडिया कमजोर हैं जबकि आठ बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं।

सन फार्मा एडवांस रिसर्च के शेयर में शुरुआती कारोबार में करीब 8% का उछाल आया था। लेकिन दोपहर एक बजे यह सिर्फ दो पर्सेंट की मजबूती दिखा रहा था। दिग्गज IT सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर फर्म क्वीक हील का शेयर 13% से ऊपर चल रहा है। कंपनी ने शनिवार को शानदार तिमाही नतीजों का ऐलान किया था।

52 वीक हाई पर गए शेयर

निफ्टी में शामिल UPL (5.45%*) के शेयर आज फिर 52 वीक हाई पर गए हैं। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों ने अपर सर्किट टच कर लिया था। कंपनी का तिमाही प्रॉफिट दिसंबर क्वॉर्टर के मुकाबले लगभग एक चौथाई बढ़ा है जबकि पिछले मार्च क्वॉर्टर से दोगुना हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here