नूपुर के बहाने !

कई मुस्लिम देशों के विरोध और भारत में अराजकता तथा गृह युद्ध की साजिश रचने वालों के षड्यंत्र को विफल करने की दूरगामी दृष्टि के आधीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परामर्श से भारतीय जनता पार्टी की अनुशासन समिति ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित और दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

दो हजार बरसों तक विदेशी हमलावरों की गुलामी झेल चुका भारत अब विश्वशक्ति बनने की दिशा में आहिस्ता-आहिस्ता आगे बढ़ रहा है। दुनिया के देशों को विशेष रूप से उन देशों की सत्ताओं तथा भारत में स्लीपिंग सेल बनाकर बैठे उनके गुर्गों को उभरता भारत आँख में कांटे की तरह चुभ रहा है। जिन हाथों में भारत को प्रग्रति पथ पर चलाते रहने और एक सशक्त भारत के निर्माण का उत्तरदायित्व है, वे इन षड़यत्रों पर निगाहें टिकाये हुए हैं। बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रास्तों की छोटी-मोटी बाधाओं से कैसे निपटा जाये, यह भारत का नेतृत्व बखूबी जानता है।

कभी सीएए के नाम, कभी हिजाब के नाम पर, कभी काले कानूनों के नाम पर तो कभी और किसी फर्जी मुद्दे को ढाल बना देश में आग लगाने की कोशिशे जारी हैं। जो लोग अपने जेबी फ़ॉउंडेशनो में चीन से चंदा लेते हैं, उस देश के राजदूत के यहां बहन-बहनोई के साथ दावत खाने जाते है, वे 15 मिनट में चीन को भारत से बाहर पटकने की झूटी हेकड़ी दिखा कर भारत के लोगों को बरगलाते हैं ताकि देश उससे उलझ जाये। देश के लोगों को गर्व होना चाहिए कि भारत यूक्रेन की तरह बहलाये, सिखलाये, फुंगराये में न आकर सुदृढ़ राष्ट्र की कामना को आगे बढ़ाने में जुटा है।

यह आवश्यक है कि नूपुर शर्मा के बहाने जिन राष्ट्रविरोधी तत्वों के चेहरे से नकाब हट गयी है और जो विदेशी शक्तियां उनकी पीठ थपथपा रही हैं, उनके प्रति हमे आँखें खुली रखनी पड़ेंगी।

गोविन्द वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here