गोल्ड मेडल से चूकने का दुख पीएम के एक फोन ने किया कम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के बीच मेरठ में हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 45 सेकंड के वीडियो क्लिप में जिलाधिकारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपस में बात कर रहे हैं। इस दौरान वहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ओलंपिक व पैरालंपिक खिलाड़ी भी मौजूद थे।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां बुलाए गए ओलंपिक व पैरालंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों से भी उन्होंने बात की थी। कई खिलाड़ियों से उन्होंने उनके अनुभवों पर भी चर्चा की थी। इस बीच बैडमिंटन में रजत पदक जीतने वाले गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच भी बात हुई।

जिलाधिकारी ने बताया कि जब वह गोल्ड मेडल से चूक गए थे तो उन्हें काफी दुख हुआ था। इसी दौरान जब प्रधानमंत्री का फोन आया तो वह अपना दुख भूल गए और उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम  देखकर एक  नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि पदक जीतकर आने के बाद काफी लोग उनसे मिले। ज्यादातर यही पूछते हैं कि वह अपने बच्चों को किस प्रकार कामयाब बना सकते हैं।

पीएम ने ये बात कहकर सबको चौंका दिया

इस पर प्रधानमंत्री ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि …सुहास ..बच्चों को गाना सुनाया करो। वही गाना जिसे आप बचपन में सुनते थे कि ‘हम होंगे कामयाब एक दिन।’ इसके साथ ही प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर मुखातिब होकर बताते हैं कि पदक जीतने के बाद जब दिल्ली में वह सुहास एलवाई से मिले थे, तो उन्होंने ही बताया था कि बचपन में जब भी निराश होता था तो यही गाना सुनता था। जिलाधिकारी सुहास एलवाई का कहना है कि प्रधानमंत्री से इस बात को उन्होंने काफी समय  पहले कहा था। उनकी यह विलक्षण प्रतिभा ही कही जाएगी कि इतने दिन बाद भी उन्हें यह बात याद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here