फेसबुक के लाखों यूजर्स के पासवर्ड चोरी, एंड्रॉयड-iOS दोनों निशाने पर

मेटा और डाटा लीक दोनों का चोली दामन का साथ है। पिछले 16 साल में शायद ही कोई साल ऐसा रहा हो जब फेसबुक का डाटा लीक ना हुआ हो। अब Meta ने अपने 10 लाख से अधिक Facebook यूजर्स के पासवर्ड को लेकर चेतावनी दी है। मेटा ने कहा है कि Facebook के करीब 10 लाख से अधिक यूजर्स के अकाउंट की जानकारी पासवर्ड के साथ लीक हुई है। मेटा के मुताबिक यह डाटा लीक एपल और गूगल प्ले-स्टोर के थर्ड पार्टी एप्स के जरिए लीक हुई है।

मेटा का कहना है कि पिछले साल एपल के एप स्टोर और गूगल प्ले-स्टोर पर 400 से अधिक ऐसे एप्स की पहचान हुई थी जो Facebook के यूजर्स के पासवर्ड और अकाउंट की जानकारी चोरी कर रहे थे। जिन एप्स के जरिए Facebook के यूजर्स के अकाउंट की जानकारी चोरी हुई है उनमें फोटो एडिटर, कैमरा एप्स, VPN सर्विस, राशिफल एप्स और फिटनेस ट्रैकिंग एप्स शामिल हैं।

ये एप्स यूजर्स के Facebook अकाउंट के जरिए लॉगिन करवा रहे थे। इसके बाद ये तमाम तरह के एक्सेस ले रहे थे। फेसबुक अकाउंट से लॉगिन से इनका मकसद ही डाटा चोरी करना था, हालांकि मेटा के थ्रेट डिसरप्शन के डायरेक्टर डेविड एग्रानोविच का कहना है कि इनमें से कई सारे बमुश्किल ही काम कर रहे थे। डेविड एग्रानोविच के मुताबिक ये एप्स फेसबुक अकाउंट के जरिए लॉगिन तो करवाते ही थे लेकिन लॉगिन हो जाने के बाद काम ही नहीं करते थे।

वैसे तो इस तरह के एप्स एपल के एप स्टोर और गूगल प्ले-स्टोर दोनों पर थे लेकिन इस तरह के एंड्रॉयड एप्स की संख्या ज्यादा थी। डाटा चोरी करने वाली अधिकतर एप्स फोटो फिल्टर वाले थे। इस लिस्ट में 47 iOS एप्स थे जिनमें अधिकतर बिजनेस यूटिलिटी वाले थे। इन एप्स के नाम Very Business Manager, Meta Business, FB Analytic और Ads Business Knowledge थे जिसकी वजह से लोग भ्रमित हो रहे थे।

अब आपको क्या करना चाहिए?
किसी भी तरह के डाटा लीक में पहला काम यही होता है कि आप सभी डिवाइस से अपने अकाउंट को लॉगआउट करें और अपने पासवर्ड को बदलें। पासवर्ड में नाम और मोबाइल नंबर के अलावा ई-मेल आईडी का इस्तेमाल ना करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here