पटना पुलिस ने 2 घंटे में बरामद किया अगवा बच्चा

वैसे तो राजधानी और आस-पास के इलाकों में हाल-फिलहाल अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं। पुलिस के हाथ कई मामलों में खाली हैं। कई मामलों में अनुसंधान काफी लेट हो रहा है। बावजूद इसके पटना पुलिस आज एक बेहतरीन काम को लेकर चर्चा में है।

मामला कोतवाली थाने से है, जहां पुलिस ने मात्र 2 घंटे के अंदर इनकम टैक्स चौराहे से 10 महीने के बच्चे को लेकर फरार हुए एक परिवार को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि मधुबनी से आया एक परिवार अपने काम से आर ब्लॉक के पास खड़ा था। इसी दौरान शेखपुरा के रहने वाले बाप-बेटी उनके पास आए। परिवार वालों से अच्छी तरह से बात की। यही नहीं, औरत ने उनके बच्चे को कुरकुरे खिलाई। फिर चॉकलेट खिलाने के बहाने वहां से लेकर फरार हो गए।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली तो सबसे पहले वहीं से एक व्यक्ति को हिरासत में ली। उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर पटना के दरोगा राय पथ से बच्चे के साथ युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है कि बच्चे के गायब करने का मकसद क्या था। सिटी एसपी वेस्ट राहुल अम्बरीष ने बताया कि युवती को बच्चा नहीं था, इसलिए उसने बच्चे को अगवा करने की साजिश की थी। उसमें कुछ लोगों ने उसका साथ दिया था। अगवा बच्चे के परिजन पंकज ने बताया कि वो लोग मधुबनी के रहने वाले हैं। कुछ काम से पटना आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here