लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया: नामांकन से पहले बोले शशि थरूर

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए रार मची हुई है। कांग्रेस में बड़े सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस नेता और पार्टी अध्यक्ष पद के दावेदार शशि थरूर ने अपने बढ़ते समर्थन की ओर इशारा किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उर्दू के प्रशिद्ध शायर मजरूह सुल्तानपुरी का एक ‘शेर’ पोस्ट किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता आगामी 30 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन करेंगे। 

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने ट्वीट में प्रसिद्ध उर्दू कवि मजरूह सुल्तानपुरी की ‘शेर’ को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा “मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल की ओर, लोग साथ गए और कारवां बनता गया।” राजनीतिक जानकारों का कहना है कि शशि थरूर अपने ट्वीट के जरिए अध्यक्ष पद की रेस में अपने बढ़ते समर्थन को दिखाना चाह रहे है। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष चुनाव लड़ने के लिए देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा था कि 30 सितंबर को सुबह 11 बजे वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 

उन्होंने कहा था कि जब मैं अपना नामांकन दाखिल करुंगा तो आप सब मुझे मिलने वाले समर्थन को देखेंगे। अगर अधिकांश राज्यों के पार्टी कार्यकर्ता मेरा समर्थन करेंगे तो मैं चुनाव लडूंगा। उन्होंने यह भी कहा था कि देश के विभिन्न हिस्सों के कई लोगों ने मुझसे इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा सबसे पहले शशि थरूर ने ही की थी। उसके बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम भी सामने आया था, लेकिन हाल में हुए राजस्थान में सियासी ड्रामे के बाद अशोक गहलोत की उम्मीदवारी पर संकट गहरा गया है। 

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच एक अक्टूबर को होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है। पद के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद अगर जरूरत पड़ी तो मतदान 17 अक्टूबर को कराया जाएगा। इसके बाद मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा। अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 9,000 से अधिक प्रतिनिधि मतदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here