लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा: कृषि कानून बनने के बाद न मंडी बंद हुई, न MSP बंद हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, इस सदन में सांसदों ने चर्चा को जीवंत रखा है. उन्होंने महिला सांसदों को धन्यवाद दिया और कहा, चर्चा में उनकी अच्छी भागीदारी रही है. पीएम मोदी ने कहा, भारत आजादी के 75वें वर्ष में पहुंचने वाला है. आजादी हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. पीएम मोदी ने कहा, देश ने संकट के समय में भी अपना रास्ता बनाया है.

पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की चर्चा करते हुए कहा, हमने आत्मनिर्भर भारत में एक से बढ़कर एक काम किये. आज लोकल फॉर वोकल की गूंज सुनाई पड़ रही है. हम भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो भी बदलाव चाहिए वो किये और सभी को इसका समर्थन भी करना चाहिए. उन्होंने कहा, आत्मनिर्भर भारत से विश्व का भी कल्याण होगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में जवाब देते हुए कहा, कोरोना संकट काल में देश ने अपना रास्ता चुना और आज हम दुनिया के सामने मजबूती से खड़े हैं. इस दौरान भारत सभी भ्रमों को तोड़कर आगे बढ़ा है.

पीएम मोदी के जवाब के दौरान लोकसभा में हंगामा, विपक्ष ने कृषि कानून वापस लेने की मांग की

पीएम मोदी के जवाब के दौरान विपक्ष ने भारी हंगामा किया. पीएम मोदी ने कृषि कानून को लेकर जवाब दे रहे थे, उसी समय विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया और काले कानून वापस लो के नारे लगाये. दरअसल पीएम मोदी ने कृषि कानून पर जवाब देते हुए कहा, कानून लागू होने के बाद भी एमएसपी बंद नहीं हुए. पीएम मोदी ने कहा, किसान बतायें कि उनका कौन सा हक छीना गया. इधर पीएम मोदी ने हंगामा कर रहे विपक्ष को भी लताड़ा और कहा, यह हंगामा सोची समझी रणनीति के तहत हो रही है.

कृषि कानून पर कांग्रेस और विपक्ष को घेरा

पीएम मोदी ने तीन कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष के विरोध को आडे हाथ लिया और कहा, संसद में हमारे साथियों ने कृषि कानून को ब्लेक और सफेद कहा, लेकिन ऐसा कहने से कहीं अच्छा होता इसके सुधार पर चर्चा कर लेते. उन्होंने कहा, दिल्ली के बाहर हमारे जो भी किसान भाई बैठे हैं, उनतक सही बात पहुंचती. मैंने देखा कि यहां कांग्रेस के साथियों ने कृषि कानूनों पर चर्चा की, वो रंग पर तो बहुत चर्चा कर रहे थे कि काला है या सफेद है, परन्तु अच्छा होता अगर वो इनके इंटेंट पर और इसके कंटेंट पर चर्चा करते.

कांग्रेस को पीएम मोदी ने कन्फ्यूज पार्टी बताया

प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने जवाब के दौरान एक बार फिर से आंदोलनजीवी शब्द को दोहराया. मोदी ने जवाब के दौरान कांग्रेस को भी निशाने में लिया और कहा, यह कन्फ्यूज पार्टी है.

कांग्रेस का वॉकआउट

पीएम मोदी जब जवाब दे रहे थे तो उस समय विपक्ष के सांसदों ने सदन में भारी हंगामा किया. इधर पीएम मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस के सांसद सदन से वॉकआउट कर गये. दरअसल मोदी ने कांग्रेस को कन्फ्यूज पार्टी बताया था.

आधार पर क्या बोले मोदी

आधार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोगों ने आधार को रोकने के लिए कोर्ट गये, लेकिन हम आधार के कारण ही अधिक से अधिक लोगों को संकट के काल में मदद पहुंचा सके.

बंगाल चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष पर साधा निशाना, सदन में हंगामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बंगाल चुनाव पर भी चर्चा किया और कांग्रेस और विपक्ष पर जोरदार हमला किया. इधर मोदी के बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here