बिंदु-बिंदु विचार !

राहुल का बड़ा भाई सनातन विरोधी !

तमिलनाडु की चुनावी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया कि राममन्दिर की प्राणप्रतिष्ठा में वे और उनकी माताश्री तथा बहिन जी अयोध्या क्यों नहीं पहुंचे थे। चेन्नई पहुंचते ही राहुल ने कहा कि डीएमके नेता एमके स्टालिन मेरे बड़े भाई हैं। जब बड़ा भाई अपने बेटे व पूरे खानदान के साथ सनातन धर्म के खात्मे की कस्मे खा रहा हो, तब छोटा भाई राहुल सनातन धर्मियों के आराध्य श्रीराम के मंदिर क्यूं जाता ?

इन चोरों को भी तो पकड़िये !

इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रियों व उनके संचालकों को पकड़‌ने का अभियान चलाया हुआ है। कितना अच्छा हो कि पुलिस का यह अभियान चुनाव के बाद भी जारी रहे। एक ओर पुलिस और नेतागण चुनाव अभियान चलाये हुए हैं दूसरी ओर नलकूपों से मोटर, केबिल, स्टार्टर चुराने का अभियान पूरे मुजफ्फरनगर जिले में जोरशोर से चल रहा है। 2013 के कवाल दंगे में जब किसान बदमाशों के डर से नलकूपों पर नहीं जाता था, तब से चोरों ने अपना एक नया धंधा ढूंढ लिया था। बदमाशों ने नलकूपों के पाइपों में रेत व मिट्टी तक भर दी थी। चुनाव ख़त्म होने के बाद तो इनकी धरपकड़ शुरू हो ही जानी चाहिये।

कुट्टू का विकल्प क्या है ?

हिन्दू त्यौहारों व व्रतों में फलाहारी भोजन यानी अन्नरहित खाद्य के रूप में कुट्टू की पूरी, पकौड़ी, पराठे आदि खाने की पुरानी परम्परा है किन्तु हर त्यौहारी मौसम में खबर ‌आती है कि कुट्टू के आटे के प्रयोग से लोग अस्वस्थ हो गए। पिछले मास नोएडा और दिल्ली में इसके प्रयोग से सैकड़ों लोगों को अस्पतालो में भर्ती होना पड़ा था और इस सप्ताह मुजफ्फरनगर के रामपुरी, तुलसीपुर और शिवपुरी में कुट्टू खाने से 11 लोगों को बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

स्वास्थ्य विभाग की अनादिकाल से परम्परा है कि जब कोई कुट्टू या अन्य विषाक्त भोजन से बीमार हो, तभी वे अपनी डुगडुगी बजायेगा। अब भी ऐसा ही हुआ। जब कुट्टू बीमार करता है तो इसका कोई अन्य विकल्प तो बाजार में आना ही चाहिए और लोगों को उसकी जानकारी होनी चाहिए।

गोविन्द वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here