रामविलास पासवान को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का गुरुवार रात निधन हो गया। वो 74 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार थे। उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी। पासवान के निधन की सूचना के बाद सियासी गलियारे में शोक की लहर है। उनके सम्मान में शुक्रवार को राजकीय शोक की घोषणा की गई है और इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा।

पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की
रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंच गया है। पीएम मोदी ने उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और दुखी परिवार को ढांढस बंधाया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उनके आवास पहुंच कर केंद्रीय मंत्री और एलजेपी नेता रामविलास पासवान को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान वह रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को ढांढस बंधाते हुए दिखे।

दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी केंद्रीय मंत्री और एलजेपी नेता रामविलास पासवान को उनके घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की और चिराग पासवान को सांत्वना दी।

इससे पहले बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने उनके आवास पर पहुंचकर रामविलास पासवान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आपको बता दें कि जेपी नड्डा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल में रामविलास पासवान के सहयोगी रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here