राष्ट्रपति चुनाव: समूचा विपक्ष यशवंत सिन्हा के साथ खड़ा है- राहुल गाँधी


विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला दो व्यक्तियों के बीच नहीं, बल्कि अलग-अलग विचारधाराओं का है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्यय विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में यशवंत सिन्हा ने आज नामांकन दाखिल किया. गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए आगामी 18 जुलाई को चुनाव होना है. इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा विपक्ष के साझा उम्मीदवार हैं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्रौपदी मुर्मू को उतारा है. 


सिन्हा की ओर से नामांकन दाखिल किए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है, ‘एक तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नफरत है और दूसरी तरफ सभी विपक्षी दलों की भाईचारा की विचारधारा है.’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी मिलकर यशवंत सिन्हा जी का समर्थन कर रहे हैं. निश्चित तौर पर हम एक व्यक्ति का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन असल लड़ाई दो विचारधारा की है. एक ओर गुस्सा, नफरत की विचारधारा है और दूसरी तरफ विपक्षी दलों की विचारधारा है जो भाईचारा वाली है.’ उनका यह भी कहना था कि समूचा विपक्ष सिन्हा के साथ खड़ा है.

तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने कहा, ‘यह दो व्यक्तियों के बीच का मुकाबला नहीं है, बल्कि यह विचारधारा की लड़ाई है. यह सांप्रदायिकता बनाम धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई है. मुझे लगता है कि यशवंत सिन्हा बेहतरीन उम्मीदवार हैं.’ उनका कहना था, ‘कांग्रेस, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राजद और कई अन्य विपक्षी दल सिन्हा का समर्थन कर रहे हैं. यह देश के सर्वश्रेष्ठ मूल्यों का व्यापक गठबंधन है.’ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, ‘यह पहचान की राजनीति का सवाल नहीं है. हम द्रौपदी मुर्मू जी का धन्यवाद करते हैं, लेकिन यह विचारधाराओं की लड़ाई है.’ 


यशवंत सिन्हा ने सोमवार को राहुल गांधी और शरद पवार समेत कई प्रमुख विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया था. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होना है,जबकि मतगणना 21 जुलाई को होगी. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here